सिवाना के विधायक श्री भायल से की पटेल ने मुलाकात

सिवाना के विधायक श्री हमीर सिंह जी भायल से ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा के प्रशासक गोपाराम पटेल ने मुलाकात कर ग्राम पंचायत के अनेक समस्याओं के बारे में अवगत कराया । विधायक भायल ने समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए ।

Leave a Reply