होतरड़ा से भलरों का बाड़ा जाने वाली विद्युत लाइन के करीब एक दर्जन विद्युत पोल पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े होने से किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि लाइन सड़क मार्ग के किनारे होने से यहां पर हरपल वाहनों का आवागमन रहता है। यह लाइन अजीत विद्युत फीडर से जुड़ी हुई है। होतरड़ा गांव से भलरों का बाड़ा गांव की और बिछाई गई विद्युत लाइन के पोल इस कदर जर्जर हो चुके है। ऐसे करीब एक दर्जन पोल क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े है और टूटने के कगार पर है।
“होतरड़ा भलरों का बाड़ा के बीच विद्युत लाइन के अनेक पोल पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े है इससे दुर्घटना की सम्भावना बनी है। इसको लेकर कई बार डिस्कॉम को सूचना दी गई मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई।” गोपाराम पटेल, सरपंच
“मौके पर विद्युत लाइन के जो भी क्षतिग्रस्त पोल है उनका सत्यापन करवाया जाकर पोल बदलने की कार्यवाही की जाएगी।” रामावतार मीणा, सहायक अभियन्ता डिस्कॉम