ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सरपंच गोपाराम पटेल ने पहचान कार्ड वितरित किए । सरपंच पटेल ने बताया कि पंचायत के कार्मिकों को कार्य स्थल पर पहचान कार्ड पहनना अनिवार्य होगा जिससे उनकी पहचान हो सकें। साथ ही पंचायत में आने वाले ग्रामीणों को भी अपने रहेगी | इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली मौजूद थे।