भलरों का बाड़ा गांव में खेलकूद सामग्री वितरण समारोह सारणेश्वर महादेव मठ महंत अर्जुनभारती, बगेची गादीपति नरसींगदास, झूपा मठ महंत मृत्युजयपुरी के सान्निध्य में हुआ। विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास के साथ आपसी भाईचारा कायम होता है। पूर्व विधायक लूणी जोगाराम पटेल ने कहा कि खेल को – बढ़ावा देने व युवाओं को प्रोत्साहित – करने के लिए प्रयास करना सराहनीय कदम है। पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोगाराम चौधरी, जिला परिषद् सदस्य इन्दाराम चौधरी ने कहा कि खेल हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में कार्यवाहक तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमाराम जरमल, कोटड़ी सरपंच खेतसिंह, मजल सरपंच लच्छीराम चौधरी, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुंआ, सुरेन्द्रसिंह चारण, उम्मेदराम बामसीन, गोविन्दराम माली मौजूद थे। सरपंच गोपाराम पटेल ने कहा कि क्रिकेट किट भेंट करने से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। चेनाराम फक ने आभार जताया।

खेल हमें आगे बढ़ने की देते प्रेरणा
- Post author:Goparam Patel
- Post published:July 14, 2021
- Post category:न्यूज़ कवरेज
- Post comments:0 Comments