सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष गोपाराम पटेल भलरों का बाड़ा ने मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजकर केन्द्र द्वारा जारी फंड को ग्राम पंचायतों को हस्तारित करने की मांग की है। सरपंच ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतो के प्रथम चरण के चुनाव सम्प्पन हुए नौ माह बीत चुके है। केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को लेकर एफ एफसी फंड राज्य सरकार को आवंटित कर दिया इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा यह फंड को अभी तक ग्राम पंचायतो को हस्तारित नहीं किया गया इससे पंचायतों का विकास प्रभावित हो रहा है । ज्ञापन में केन्द्र द्वारा जारी फंड अविलम्ब पंचायतों को जारी करने की मांग की।
केन्द्र का फंड पंचायतो को देने की मांग
- Post author:Goparam Patel
- Post published:July 14, 2021
- Post category:न्यूज़ कवरेज / विकास कार्य
- Post comments:0 Comments