भलरों का बाड़ा से लूनी नदी होकर कोटड़ी जाने वाले मार्ग को एक बार फिर से ग्राम पंचायत ने आवागम के लिए खोल दिया है। लूणी नदी के प्रदूषित पानी के बहाव के चलते नदी के किनारे बसे इन गावों में आवागमन बंद हो गया था। सरपंच गोपाराम पटेल ने बताया कि पंचायत की ओर से बहाव वाले स्थान पर पाइप डालकर ग्रेवल सड़क बनाई गई। जिससे आवागमन सुचारू हो सका।

भलरों का बाड़ा कोटड़ी के बीच आवागमन शुरू
- Post author:Goparam Patel
- Post published:July 14, 2021
- Post category:न्यूज़ कवरेज
- Post comments:0 Comments