You are currently viewing भूमि आवंटन के अभाव में जारी बजट स्वीकृति निरस्त

भूमि आवंटन के अभाव में जारी बजट स्वीकृति निरस्त

राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलरोंकाबा बारह तक शिक्षा उपलब्ध कराने की भले ही योजना प्रारम्भ की हो, लेकिन ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा स्थित राउमावि भवन अपर्याप्त होने से छात्रों के अध्ययन में व्यवधान हो रहा है। परिसर छोटा होने से उसमें अतिरिक्त भवन निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। कक्षा आठवीं तक का जो भवन पूर्व में बना हुआ था उसी भवन में आज बारह कक्षाओं संचालन चल रहा है। विद्यालय भवन छोटा और सुविधाओं की कमी से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

“विद्यालय के लिए भूमि का आवंटन तो हो गया, लेकिन पूर्व में जारी हुआ बजट निरस्त होने से नया भवन बनने में विलम्ब हो रहा है। इसी मामले को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पुनः बजट जारी करने की मांग की गई है।” – गोपाराम पटेल, सरपंच

जारी बजट हुआ निरस्त

इस पंचायत मुख्यालय पर नवीन भवन बनाने के लिए अप्रेल 2017 में रमसा की ओर से 44.32 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी। इस समय यहां पर माध्यमिक विद्यालय का संचालन चल रहा था। बाद में विद्यालय क्रमोन्नत हो गया। विद्यालय के नवीन भवन को लेकर ग्रामीण एकमत नहीं हो पाए ऐसे में नए परिसर के लिए भूमि का आवंटन नहीं हो पाया। कुछ समय पूर्व विद्यालय के नए परिसर के लिए भूमि का आवंटन तो हो गया, लेकिन विभाग की ओर से जारी किया गया बजट अक्टूबर 20 में निरस्त कर दिया गया। अब ग्रामीण वापस नए सिरे से बजट जारी करने की मांग करने लगे है ।

Leave a Reply